वाराणसी: मंडुवाडीह पुलिस ने 430 जिन्दा कछुओं के साथ तस्कर को पकड़ा
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेंकिग में मिली सफलता वाराणसी,18 जनवरी (हि.स.)। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेंकिग अभियान में शनिवार को मंडुवाडीह पुलिस ने लहरतारा फ्लाईओवर गेट नंबर चार के समीप छापेमारी कर 430 जिंदा कछुओं के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। बरामद कछुओ
3e4181927878728f5508534d1a8696ac_1473884618.jpg


ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेंकिग में मिली सफलता

वाराणसी,18 जनवरी (हि.स.)। ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेंकिग अभियान में शनिवार को मंडुवाडीह पुलिस ने लहरतारा फ्लाईओवर गेट नंबर चार के समीप छापेमारी कर 430 जिंदा कछुओं के साथ एक तस्कर को दबोच लिया। बरामद कछुओं की कीमत बाजार में 21 लाख रूपए आंकी गई है। शाम को गिरफ्तार तस्कर को मीडिया के सामने पेश किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार गिरफ्तार तस्कर ग्राम बख्तियार नगर थाना मलिहाबाद जनपद लखनऊ निवासी ​रविन्द्र कुमार उर्फ रवन पुत्र स्व० सियाराम कश्यप है। आरोपी तस्कर के खिलाफ वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाही की जा रही है। गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव और उनकी टीम शामिल रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी