संस्कार केंद्र का मकसद बच्चों को संस्कारित और शिक्षित करना : हेमचंद्र
-विद्या भारती पूर्वी उप्र का तीन दिवसीय संस्कार केंद्र महाकुम्भ दर्शन प्रारम्भ महाकुम्भ नगर, 18 जनवरी (हि.स.)। संस्कार केंद्र का मकसद बच्चों को संस्कारित करना और उन्हें शिक्षित करना होता है। संस्कार केंद्रों पर बच्चों को गीत, कहानी, खेल, अभिनय जैसे
अतिथिगण


-विद्या भारती पूर्वी उप्र का तीन दिवसीय संस्कार केंद्र महाकुम्भ दर्शन प्रारम्भ

महाकुम्भ नगर, 18 जनवरी (हि.स.)। संस्कार केंद्र का मकसद बच्चों को संस्कारित करना और उन्हें शिक्षित करना होता है। संस्कार केंद्रों पर बच्चों को गीत, कहानी, खेल, अभिनय जैसे क्रियाकलापों के जरिए संस्कारित किया जाता है। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती पूर्वी उप्र हेमचंद ने महाकुम्भ मेला स्थित विद्या भारती के शिविर में कही।

शनिवार को कुम्भ मेला सेक्टर 9 स्थित विद्या भारती के शिविर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का तीन दिवसीय महाकुम्भ दर्शन का उद्घाटन मुख्य अतिथि हेमचंद ने किया। उन्होंने कहा कि इस केंद्र का मकसद बच्चों को साक्षर व स्वावलम्बी बनाना, स्वदेश प्रेम सिखाना तथा बच्चों में सामाजिक समरसता का भाव बना रहे और बच्चों को भारतीय संस्कृति एवं धर्म की जानकारी भी रहे। बच्चों को देवता का अर्थ क्या होता है और देवता हमारी मदद कैसे करते हैं, इसका भी वर्णन किया।

अध्यक्षता कर रहे रामेश्वर दयाल बाल्मीकि ने बताया कि बच्चों में ज्ञानार्जन के साथ-साथ मातृभूमि, देश, अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को जानने तथा रक्षा करने, माता-पिता गुरुजनों एवं बड़ों को सम्मान देने का संस्कार केंद्र द्वारा बच्चों में डाला जाता है। अच्छे बुरे कार्य को समझना और घर के साथ-साथ अपने आसपास के वातावरण को भी कैसे साफ सुथरा रखें, संस्कारित करें, इस पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सेवा शिक्षा संयोजक योगेश, प्रदेश निरीक्षक भारतीय शिक्षा समिति रामजी सिंह, प्रदेश निरीक्षक काशी प्रांत शेषधर द्विवेदी तथा जन शिक्षा समिति अवध के प्रदेश निरीक्षक मिथिलेश अवस्थी रहे। इनके अतिरिक्त विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उप्र, अवध प्रांत, कानपुर प्रांत, शिशु शिक्षा समिति काशी प्रांत, जन शिक्षा समिति काशी प्रांत, अवध प्रांत, कानपुर प्रांत एवं गोरक्ष प्रांत के लगभग ढाई हजार भैया बहन जो संस्कार केंद्र में शिक्षा ग्रहण करते हैं, उपस्थित रहे।

मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के छात्र-छात्राओं ने वंदना के साथ साथ गीत एवं भजनों की प्रस्तुति से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान महानगर के समस्त प्रधानाचार्य एवं समिति के बंधु एवं भगिनी काफी संख्या में उपस्थित रहे। अतिथियों का परिचय भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह तथा कार्यक्रम का संचालन संभाग निरीक्षक कानपुर प्रांत अजय कुमार दुबे ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र