देश-विदेश के भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना दूधेश्वरनाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर देश-विदेश के संतों व भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। श
श्रीमहंत नारायण गिरि


महाकुम्भनगर, 18 जनवरी (हि.स.)। श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर देश-विदेश के संतों व भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शिविर में प्रतिदिन हजारों भक्त पहुंचकर हवन-पूजा-पाठ में भाग लेने के साथ श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

समाधि स्थल भीमगोड सिवाना से नित्य गोपाल राम महाराज, लंदन से राजेश परमार, दिल्ली से अंशुमान, दिल्ली, गाजियाबाद से गौरी शंकर, पत्रकार खुशबू, गंटूर सेजगदीश राज पुरोहित, किशोर राज पुरोहित नत्थू राम प्रजापत, समाधि स्थल सिवाना से मंशाराम, अभयराम आदि ने शिविर में हवन-यज्ञ में आहुति दी। पूजा-पाठ में शामिल होने के बाद भोजन प्रसाद ग्रहण किया और महाराजश्री से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। सभी ने शिविर की व्यवस्थाओं व सुविधाओं के लिए महाराजश्री की सराहना भी की।

शिविर में नित्य रूद्र महायज्ञ, रूदाभिषेक, हवन, पूजन, बगलामुखी अनुष्ठान, गायत्री अनुष्ठान, राम रक्षा स्त्रोत आदि का आयोजन हो रहा है। श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य रोहित त्रिपाठी आदि सभी धार्मिक अनुष्ठान करा रहे हैं। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन हजारों भक्त आ रहे हैं और भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। शिविर में वंचितों के लिए नर सेवा नारायण सेवा निरंतर चल रही है, जिसमें सभी भक्तों का सहयोग मिल रहा है। भक्तों के आग्रह व स्नेह को देखते हुए इसे बढ़ाकर 11 फरवरी तक लगाने का निर्णय लिया गया है। शिविर में 30 जनवरी से 7 फरवरी तक गुप्त नवरात्रि का अनुष्ठान भी होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन