Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया, 18 जनवरी (हि.स.)।आज संविधान गौरव अभियान के तहत अररिया जिला भारतीय जनता पार्टी सभी मोर्चा अध्यक्षों के द्वारा कस्तूरबा विद्यालय जयप्रकाश नगर अररिया में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चांदनी सिंह की अध्यक्षता में गोष्टी परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी अररिया के जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगा ऋषि देव मौजूद रहे वक्ताओं ने संविधान शिल्पकार बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान बनाने में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा किया।
बताया गया कि किस प्रकार से कांग्रेस की सरकार बाबा साहब को देश के राजनीति के भूमिका निभाने से रोकने का प्रयास करते रहे । वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उनके सम्मान में संविधान के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में प्रतिवर्ष मनाने का संकल्प लिया। पहले डिजिटल ऐप में भीम एप को लांच किया उनके 125 में जन्म जयंती के अवसर पर 125 रुपए का और ₹10 का सिक्का लॉन्च किया, तथा कई जनकल्याणकारी योजनाएं उनके याद में उनके नाम पर प्रारंभ किया कार्यक्रम प्रारंभ होने से पूर्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया और कार्यक्रम के अंत में संविधान के प्रस्तावना को पढ़ा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar