Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- ब्रह्मा बाबा का 56वां स्मृति दिवस शालीनता से मनाया गया
मीरजापुर, 18 जनवरी (हि.स.)। शुक्लाहा स्थित ब्रह्माकुमारीज के मुख्य सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन में संस्था के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 56वां स्मृति दिवस शनिवार को अत्यंत शालीनता और दिव्यता के साथ मनाया गया। सुबह अमृत बेला से ही सेवा केंद्र पर बीके भाई-बहनों का तांता लगा रहा। सभी ने प्रात: चार बजे से योग साधना की, जिससे वातावरण शांति और दिव्यता से भर गया।
संस्था प्रधान राजयोगिनी बिंदु दीदी ने परमात्मा के महावाक्य सुनाए और शिव बाबा को भोग लगाया। उन्होंने ब्रह्मा बाबा के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा ने नारी सम्मान की स्थापना के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने अपनी संपत्ति दान कर ट्रस्ट की स्थापना की और महिलाओं को पूरे विश्व में मानवता की सेवा का लक्ष्य दिया। विंध्याचल स्थित शिव शक्ति वरदानी भवन में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रभारी बीके नीता बहन ने शिव बाबा को भोग लगाया और बीके प्रदीप भाई ने बाबा के जीवन चरित्र और संस्था की जानकारी दी। बीके आरती बहन ने मधुर गीत के माध्यम से बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दोनों सेवा केंद्रों पर सभी को भोजन कराया गया। बाबा का स्मृति दिवस न केवल भारत, बल्कि 140 देशों में विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया, जिससे लाखों लोगों को प्रेरणा मिली।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा