Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 18 जनवरी (हि.स.)। पशुपालन एवं मत्स्य विभाग की मंत्री रेणु देवी के भाई बेतिया शहर के पावर हाउस चौक निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू ने शनिवार की दोपहर पुलिस दबिश के कारण बेतिया एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। पिन्नू को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पिछले सात दिनों से नेपाल एवं अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी और आज उसके स्कूल पर इस्तहार भी चिपकाया गया था। पुलिस ने शनिवार की सुबह में पिन्नू के पावर हाउस चौक पर स्थित घर, स्टेशन चौक के समीप होटल और जीडी गोयनका स्कूल पर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस गाजे- बाजे के साथ पहुंची और इश्तेहार चस्पाया। उसके बाद वह एसपी कार्यालय में आकर सरेंडर कर दिया।
बेतिया एसपी डा शौर्य सुमन ने बताया पत्रकारों को बताया कि इश्तेहार चस्पा किए जाने के बाद पुलिस दबिश के कारण पिन्नू ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है। मजदूर का अपहरण करने में जिस पिस्टल का उपयोग किया गया था, उसे बरामद करने के लिए छापेमारी हो रही है। पिछले दिनों बेतिया मुफस्सिल थाने के महनागनी में एक राइस मिल से पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर बंधक बनाकर एक होटल में कागज़ पर निशाना बनाने के मामले में बेतिया मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज है। प्राथमिकी में पिन्नू समेत सामनाथ उर्फ श्यामनाथ महतो एवं दिवाकर ठाकुर नामजद है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त सामनाथ उर्फ श्यामनाथ महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक