कुंभ स्नान के लिए गए दंपति, घर से लाखों की चोरी
कुंभ स्नान के लिए गए दंपति, घर से लाखों की चोरी
कुंभ स्नान के लिए गए दंपति, घर से लाखों की चोरी


हाथरस, 17 जनवरी (हि.स.)। बदमाशों ने शहर की महादेव कॉलोनी स्थित रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट के घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब रिटायर्ड चीफ फार्मासिस्ट यतेंद्र सिंह अपनी पत्नी शारदा देवी के साथ कुंभ स्नान के लिए गए हुए थे और उनका बेटा एक कार्यक्रम में गया था।

जब रात में बेटा घर लौटा तो उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो घर के अन्य दरवाजे और अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। बदमाशों ने घर से करीब 15 तोले सोने के जेवरात, 50 तोले चांदी के जेवरात, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, 5,000 रुपए नकद, एक एफडी और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। घर की हालत देखकर यतेंद्र सिंह के बेटे बंटी ने तुरंत अपने माता-पिता को सूचित किया, जो उस समय रास्ते में थे। उन्होंने पुलिस को भी घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही हाथरस गेट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। यतेंद्र सिंह के हाथरस लौटने पर उन्होंने पुलिस भी पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है। घनी आबादी वाली कॉलोनी में हुई इस घटना से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना