दूसरे दिन पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया लूट का मुकदमा
उन्नाव, 17 जनवरी (हि.स.)। बारासगवर क्षेत्र के धानीखेड़ा-पाटन मार्ग पर हुई सर्राफ से लूट के दूसरे दिन अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का मौका मुयायना कर पीड़ित के साथ तफ्तीश में लगे रहे। क्षेत्राधिकारी ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया
दूसरे दिन पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया लूट का मुकदमा


उन्नाव, 17 जनवरी (हि.स.)। बारासगवर क्षेत्र के धानीखेड़ा-पाटन मार्ग पर हुई सर्राफ से लूट के दूसरे दिन अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का मौका मुयायना कर पीड़ित के साथ तफ्तीश में लगे रहे। क्षेत्राधिकारी ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले के खुलासे में पुलिस टीम लग गयी है।

बताते चलें कि बारासगवर के कुंभी गांव निवासी 36 वर्षीय रोहित सोनी उर्फ बाबू पुत्र रामनरेश की रौतापुर गांव में सोने चांदी की दुकान है। गुरुवार शाम करीब पांच बजे दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था। पाटन-धानीखेड़ा मार्ग पर महेशखेड़ा गौशाला के पास पहुंचा था कि पीछे से दो बाइक पर सवार पांच लुटेरों ने उसे ओवरटेक कर गिरा दिया। एक बदमाश ने उस पर तमंचा लगा उसकी बाइक की डिग्गी में पड़ी नकदी-जेवर वाला बैग कब्जे में ले लिया। इसके बाद सभी बाइक से भाग गए। पीड़ित सर्राफ ने यह भी बताया कि लुटेरों ने उस पर फायर भी किया था। गोली उसके हाथ को घायल करते हुए निकल गयी थी। परिवारवालों ने जब पुलिस को जानकारी दी तो कुछ देर बाद ही एसपी दीपक भूकर व एएसपी के साथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्रा भी मौके पर पहुंचे थे। शुक्रवार सुबह एएसपी व क्षेत्राधिकारी पीड़ित को लेकर पुनः घटनास्थल पर पहुँचे। उसके बाद पीड़ित को थाना बारासगवर लाया गया। क्षेत्राधिकारी ऋषि कांत शुक्ला ने बताया कि सोनार ने बताया कि उसके बैग में करीब दो किलो चांदी व पंद्रह ग्राम सोना था जिसे लूट लिया गया। पीड़ित के हाथ में फायर ऑफ इंजरी की पुष्टि नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गयी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित