Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। सेंट्रल जोन के स्वरूप नगर थाना अंतर्गत दो पुलिस चौकियों के प्रभारियों और एक सिपाही को वसूली के आरोप में सस्पेंड कर तीनों पर विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। बीती 19 दिसंबर को हुक्के की दुकान में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में वेब बरामद किया। फिर वसूली करने के बाद उन्हें छोड़ दिया मामले की जानकारी जब अधिकारियों तक पहुंची तो एसीपी द्वारा जांच कराई गई जिसमें दो दरोगा और एक सिपाही दोषी पाए गया। उसके चलते तीनों को शुक्रवार शाम निलंबित कर दिया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित रतन आर्बिट निवासी प्रकाश अग्रवाल की स्वरूप नगर में मिनी मेगा स्टोर के नाम से दुकान है। जिसमें हुक्के से संबंधित सामान बेचा जाता है। बीती 19 दिसंबर को थाना स्वरूप नगर अंतर्गत नगर निगम चौकी प्रभारी यशवीर सिंह और कोहना थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी अभिसार सिंह और सिपाही धर्मेंद्र कुमार द्वारा प्रकाश अग्रवाल की दुकान में छापेमारी की गई थी। इस दौरान दुकान से सौ अदद वेब चार झोलों में रखकर और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी अपने साथ लेकर थाना स्वरूप नगर और चौकी आर्यनगर लेकर गए। इस दौरान हिरासत में लिए गए मैनेजर को छुड़ाने के लिए रुपए के लेनदेन की बात भी हुई, रुपए न देने पर जेल भेजने की धमकी भी दी गई।
जेल जाने की डर से पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को घूस तो दे दी। जिसके बाद पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाते हुए लिखा- पढ़ी में केवल पांच वेब को अंकित करते हुए जुर्माने की कार्रवाई कर छोड़ दिया लेकिन दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए मामले की सारी जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसीपी कर्नलगंज को जांच सौपी गई। जिसमें आरोप सही पाए गए। इसी के आधार पर शुक्रवार देर शाम कोहना थाना अंतर्गत आर्यनगर चौकी प्रभारी अविसार सिंह और कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव जबकि स्वरूप नगर थाना अंतर्गत नगर निगम चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बिठा दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap