Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 17 जनवरी (हि.स.)।
खरखौदा
पुलिस ने गोली मारकर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी राहुल निवासी कंसाला का रहने वाला है। गत 29 अक्टूबर जसबीर कंसाला ने
थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि वह और उसके मामा का लडका मोहित गोपालपुर दोनों मोटरसाइकिल
पर अपने घर का सामान लेने के लिए खरखौदा गए थे।
जब वह
दोनों गाँव गोपालपुर वापिस जा रहे थे। पीछे से एक मोटरसाईकिल पर 2 लडके बैठे थे। उनमें
से 1 ने देसी पिस्तौल से मोहित पर गोली चला दी। जिससे वह धयल हो गया था।
पुलिस
टीम ने गोली चलाकर जानलेवा हमला करने की घटना में शामिल आरोपी अंकुश उर्फ भूंडरी निवासी
गढी सिसाना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे आरोपी राहुल निवासी कंसाला शुक्रवार
को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार
3 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना