Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शाहिद कपूर की मच-अवेटेड एक्शन थ्रिलर देवा का ट्रेलर फैंस की भारी डिमांड पर समय से पहले रिलीज़ कर दिया गया है। इसमें तेज़ रफ्तार, ज़बरदस्त एक्शन और जबरदस्त इंटेंसिटी देखने को मिल रही है। फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ और रॉय कपूर फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
शाहिद कपूर देव अंबरे के किरदार में पूरी तरह से छाए हुए हैं, उनके एक्शन और जबरदस्त स्टंट्स देख कर फैंस का दिल थम जाएगा। फिल्म में तगड़े लड़ाई सीन्स से लेकर रोमांचक पीछा करने तक देवा एक्शन फिल्मों का स्तर ऊंचा करने वाली है। शाहिद के साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। इसके अलावा कुब्रा सेट और पवैल गुलाटी जैसे शानदार कलाकारों का भी साथ है। फिल्म में जटिल किरदार और रोमांचक कहानी के साथ, यह दर्शकों को सीट से बांधे रखने का वादा करती है। मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी देवा एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है। ये फिल्म 31 जनवरी को रिलीज हो रही है।
-------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे