Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 17 जनवरी (हि.स.)।
सोनीपत
की क्राइम यूनिट वेस्ट पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में 10 महीने से
फरार पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी लाखा निवासी संगरूर, पंजाब को गिरफ्तार किया है।
13 मार्च
2024 को थाना सदर सोनीपत की पुलिस टीम ने गोहाना-सोनीपत रोड पर एक एक्सीडेंट हुई कार
से 192 किलो 638 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया था। यह मादक पदार्थ कार में प्लास्टिक
के 18 कट्टों में भरा हुआ था।
इस मामले में मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत केस
दर्ज किया गया था। घटना के बाद आरोपी लाखा फरार हो गया। पुलिस आयुक्त कृष्ण कुमार राव
ने 13 जनवरी 2025 को आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया।
क्राइम
यूनिट वेस्ट के उप-निरीक्षक ओमबीर और उनकी टीम ने गहन जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार
कर लिया। उसे न्यायालय में शुक्रवार को पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया
है। पुलिस का यह कदम मादक पदार्थ तस्करी पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने
के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना