Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 17 जनवरी (हि.स.)। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। यह सत्र दो चरणों में होगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति का दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधन होगा।
लोकसभा एवं राज्यसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संसद का मौजूदा सत्र दो चरणों में होगा। राज्यसभा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार सदन का सत्र पहले चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक और दूसरा चरण 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा। इसमें कुल 27 बैठकें होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा