पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट से एक की मौत, दूसरा घायल
पटना,17 जनवरी (हि.स.)। राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र अन्तर्गत भूतनाथ रोड के समीप बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल का ऑक्सीजन गैस सिलेंडर शुक्रवार की शाम ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर वाहन से अनलोड करने के दौरान अचानक फट गया। इस घटना म
निजी अस्पताल की फाइल फोटो


पटना,17 जनवरी (हि.स.)। राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र अन्तर्गत भूतनाथ रोड के समीप बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल का ऑक्सीजन गैस सिलेंडर शुक्रवार की शाम ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर वाहन से अनलोड करने के दौरान अचानक फट गया।

इस घटना में ऑक्सीजन सिलेंडर उतार रहे एक कर्मी के चीथड़े उड़ गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सिलेंडर उतारने में सहयोग कर रहे अस्पताल के एक कर्मी का पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस बाबत अनुमंडल अधिकारी सत्यम सहाय ने बताया कि ऑक्सीजन उतारने के क्रम में एक की मौत हुई है जबकि एक घायल है। अनुसंधान में बहुत सारी बातें सामने आयेंगी। इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घायल कर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी