नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप :  मणिपुर और उप्र ने जीते दो-दो स्वर्ण
लखनऊ, 17 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के हार्दिक व अग्रिम ने सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में फ्रेशर ग्रुप के मुकाबलों में स्वर्णिम सफलता हासिल की। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा मिनी इ
खिलाड़ी


लखनऊ, 17 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के हार्दिक व अग्रिम ने सातवीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में फ्रेशर ग्रुप के मुकाबलों में स्वर्णिम सफलता हासिल की। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा मिनी इंडोर स्टेडियम, राजाजीपुरम में आयोजित इस चैंपियनशिप में मणिपुर ने भी दो स्वर्ण पदक जीते, जबकि राजस्थान व हरियाणा को एक-एक स्वर्ण पदक मिले।

चैंपियनशिप में शुक्रवार को फ्रेशर सब जूनियर बालक अंडर-25 किग्रा में उत्तर प्रदेश के हार्दिक सिंह ने स्वर्ण व उत्तर प्रदेश के ही त्रिशिर पाण्डेय ने रजत पदक जीता। उत्तर प्रदेश के ही देवांश पाल व पंजाब के लवप्रीत सिंह को कांस्य पदक मिले। फ्रेशर सब जूनियर बालक अंडर-41 किग्रा वर्ग में राजस्थान के ऐश्वर्य शर्मा ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के प्रत्यूष प्रताप सिंह ने रजत व उत्तर प्रदेश केही आरव गुप्ता ने कांस्य पदक जीते। फ्रेशर सब जूनियर बालक अंडर-27 किग्रा वर्ग में हरियाणा के गीतेश ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के अनमोल वर्मा ने रजत जबकि उत्तर प्रदेश के दर्श जायसवाल व राजस्थान के अभि ने कांस्य पदक जीते। फ्रेशर कैडेट ब्वायज अंडर-50 किग्रा वर्ग में मणिपुर के फ़िरेम्बम मालेंगनबा ने स्वर्ण व उत्तर प्रदेश के आयुष पाल ने रजत पदक जीते। पंजाब के अभिजोत सिंह व अक्षदीप सिंह को कांस्य पदक मिले।

फ्रेशर कैडेट 50 किग्रा से अधिक वर्ग में मणिपुर के हेइस्नम अर्केलिश जी ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के दीपांशु गौतम ने रजत व उत्तर प्रदेश के ही अंश सैनी ने कांस्य पदक जीते। फ्रेशर कैडेट बालिका अंडर-45 किग्रा में उत्तर प्रदेश की अग्रिम ने स्वर्ण, काजल ने रजत व मनमीत कौर ने कांस्य पदक जीते। फ्रेशर सब जूनियर बालक अंडर-25 किग्रा में मणिपुर के चुमथांगनबा ने स्वर्ण, उत्तर प्रदेश के गिरिधर त्रिपाठी ने रजत व उत्तर प्रदेश के ही ज्ञानव सोनकर ने कांस्य पदक जीते।उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि चैंपियनशिप में आज ऑफिशियल ग्रुप में पूमसे के प्रारंभिक दौर के मुकाबले खेले गए। दूसरी ओर ऑफिशियल ग्रुप (अनुभवी खिलाड़ियों) के क्योरगी के मुकाबलों की शुरुआत शनिवार 18 जनवरी को होगी। चैंपियनशिप का औपचारिक उद्घाटन शनिवार शाम 4 बजे मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के करकमलों द्वारा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय