Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। निफ्ट जोधपुर की ओर से रावण के चबुतरे पर आयोजित पश्चिमी हस्तशिल्प मेले में पश्चिमी राजस्थान के वस्त्र और परिधान क्षेत्र में अभिनव दृष्टिकोण विषय पर शुक्रवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस मौके पर निफ्ट निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने कहा कि सेमिनार का उद्देश्य उद्योग के पेशेवरों, शिक्षाविदों और कारीगरों को सहयोग करने, अंतर्दृष्टि साझा करने और टेक्सटाइल क्षेत्र को मजबूत करने के अवसरों का पता लगाने के लिए एकजुट करना है। इस सेमिनार में कुलदीप सिंह कच्छवाहा, क्षेत्रीय प्रमुख, उत्तर और पश्चिम, फैब इंडिया ने पश्चिमी राजस्थान के कपड़ा उद्योग को नया आकार देने के लिए प्रौद्योगिकी और रणनीतियों पर चर्चा की। राजेश कल्ला पूर्व अध्यक्ष, मेसर्स ट्राइडेंट इंडिया ने कपड़ा प्रबंधन, निर्यात नीतियों और उद्योग अवलोकन पर अपने विचार रखें।
इस मौके पर अमीर हसन निदेशक, मेसर्स एपमोड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने रोजगार सृजन के लिए वस्त्र और रणनीतियों में नवीन दृष्टिकोण पर अपने विचार साझा किए। वहीं, अंशुल राजवंश, क्रिएटिव हेड, मेसर्स अंशुल राजवंश ने एक फैशन डिजाइनर के रूप में दूरदर्शी विचार, तथा नवाचार के अवसरो और चुनौतियों विषय पर विचार व्यक्त किए।
सेमिनार कॉर्डिनेटर डॉ चेतराम मीना ने बताया कि यह सेमिनार निफ्ट जोधपुर, लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत, जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र, जोधपुर के सहयोग से, पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 की थीम उभरता राजस्थान और आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर