Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 17 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर कस्बे में रहने वाली पूर्व सभासद की बेटी ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर खुद को परिजनों द्वारा बंधक बनाने का आरोप लगाया। युवती ने पोस्ट को उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को भी टैग किया गया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दबिश देकर युवती को उसके ही घर से मुक्त कराया। युवती ने थाना सिविल लाइन पुलिस को तहरीर देकर अपने ही तीन भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अगवानपुर नगर पंचायत में रहने वाले पूर्व सभासद की बेटी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पाकबड़ा थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से प्रेम करती है। वह उससे शादी करना चाहती है। परिजनों को इसकी भनक लगी तो उसे घर में ही बंधक बना लिया।
इसके बाद युवती ने एक्स पर पोस्ट कर दिया। पोस्ट की जानकारी मिलते ही सिविल लाइंस पुलिस दौड़ी और पूर्व सभासद के घर पर पहुंच गई। पुलिस ने युवती को बंधक मुक्त करा दिया। युवती ने परिवार से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
थाना सिविल लाइंस एसएचओ मनीष सक्सेना ने बताया कि पोस्ट के माध्यम से युवती के बंधक होने की सूचना मिली थी। युवती से बात की तो उसने बंधक बनाए जाने की बात से इन्कार किया और खुद को बालिग बताया। उसने धमकी दिए जाने की बात कही है।
थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने आगे बताया कि युवती की तहरीर पर उसके तीनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल