प्रताप गौरव केंद्र के दर्शन करने पहुंचे जादूगर परिवार, हुए अभिभूत
उदयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर में स्थित प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ का माहौल उस समय और खास हो गया जब देशभर से आए जादूगरों ने अपने परिवारों के साथ इस ऐतिहासिक स्थल के दर्शन किए। यह अनूठा आयोजन जादू के रंग अपनों के संग स्नेह मिलन समारोह के रू
प्रताप गौरव केंद्र के दर्शन करने पहुंचे जादूगर परिवार, हुए अभिभूत


उदयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर में स्थित प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ का माहौल उस समय और खास हो गया जब देशभर से आए जादूगरों ने अपने परिवारों के साथ इस ऐतिहासिक स्थल के दर्शन किए। यह अनूठा आयोजन जादू के रंग अपनों के संग स्नेह मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया गया। यहां आकर अभिभूत हुए जादूगरों ने लौटते समय कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की और जादू के कुछ करतब भी दिखाए।

उदयपुर की जादूगर बिटिया आँचल कुमावत के साथ इस संगम में दिल्ली के प्रसिद्ध इल्युजनिस्ट राज कुमार, हर्षित भाई नासिक से, राजू जोशी राजकोट से, सुनील रावल नड़ियाद से, नीलेश मिस्त्री अहमदाबाद से, अशोक दवे, गुजराती समाचार पत्र के कार्टूनिस्ट सनत दवे, परेश हवेलीवाला, विनोद गांधी, मुकुंद गज्जर सूरत से, सत्तार भाई, प्रकाश जोशी, केसर चौधरी पालनपुर से, भंवर तलायचा, राज तिलक, चंद्र प्रकाश जैन, प्रकाश चौहान और उदयपुर के अन्य कलाकारों ने परिवार सहित भाग लिया।

उदयपुर के जादूगर भंवर तलायच ने बताया कि जादू के रंग अपनों के संग का आयोजन जादू की कला से जुड़े कलाकारों के आपसी पारिवारिक संबंधों में घनिष्ठता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया। इस समारोह में हंसी-खुशी, गीत-नृत्य, उत्साह और जादुई गतिविधियों का समावेश किया गया। साथ ही उदयपुर भ्रमण के माध्यम से कला और इतिहास के संगम को महसूस करने का प्रयास हुआ।

जादूगरों और उनके परिवारों ने करीब ढाई घंटे प्रताप गौरव केंद्र में बिताए और मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास को आत्मसात किया। केंद्र के विभिन्न भागों में जाकर उन्होंने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन और उनकी राष्ट्रभक्ति से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को जाना। केंद्र निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि जादूगर यहां आकर अभिभूत हुए और उन्होंने इस स्थल को आने वाली पीढ़ियों के लिए राष्ट्र सेवा की भावना का पथप्रदर्शक बताया। जादूगर मेहमानों को गौरव केंद्र की तरफ से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की तस्वीर भी स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की गई।

कई जादूगरों ने प्रताप गौरव केंद्र में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां उन्हें मेवाड़ के इतिहास से जुड़ी कई नई और रोचक जानकारियां मिलीं। उन्होंने इस स्थान की भव्यता और ऐतिहासिक महत्व की सराहना की। दिल्ली के इल्युजनिस्ट राज कुमार ने कहा, प्रताप गौरव केंद्र न केवल इतिहास का दर्शन कराता है, बल्कि यह हमें अपने गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेने का अवसर भी देता है।

अहमदाबाद के नीलेश मिस्त्री ने कहा, यह स्थल हमें अपने राष्ट्रीय नायकों के प्रति गर्व महसूस कराता है। मैं यहां के अनुभव को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकता।

जादूगरों ने कहा कि वे अपने संपर्क के सभी लोगों को परिवार सहित प्रताप गौरव केंद्र आने का आग्रह करेंगे। उन्होंने इसे एक ऐसा स्थान बताया, जो न केवल ऐतिहासिक तथ्यों को सामने लाता है, बल्कि यह राष्ट्र सेवा और प्रेरणा का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता