Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के कृषि भवन में शुक्रवार को किसान मेला एवं मत्स्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने किया।
किसान मेला में कतरनी, मशरूम एवं खेती किसानी से जुड़े यंत्र की प्रदर्शनी लगाई गई है। कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को अपने उत्पाद को लोगों तक आसानी से पहुंचाने में मदद मिलेगी और किसान अपने उत्पाद को ज्यादा से ज्यादा बिक्री कर सकेंगे। इस मौके जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए एक अच्छी संदेश भी है, क्योंकि इस तरह के मेले में किसानों को एक से बढ़कर एक कृषि यंत्र मिल जाएगा। ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान आएं और मेले में खरीदारी करें। इस किसान मेला में भागलपुर सहित आसपास के जिलों से भी किसान आए हुए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर