देश में खजुराहो एयरपोर्ट का यात्री सुविधा सर्वे में आठवां स्थान, मप्र में नंबर एक
खजुराहो, 17 जनवरी (हि.स.)। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की ओर से जारी ताजा ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में खजुराहो हवाई अड्डे ने शानदार प्रदर्शन किया है। देश के 63 हवाई अड्डों में खजुराहो को आठवां स्थान मिला है, जबकि मध्य प्रदेश में यह पहले स्थान
खजुराहो एयरपोर्ट


खजुराहो, 17 जनवरी (हि.स.)। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) की ओर से जारी ताजा ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में खजुराहो हवाई अड्डे ने शानदार प्रदर्शन किया है। देश के 63 हवाई अड्डों में खजुराहो को आठवां स्थान मिला है, जबकि मध्य प्रदेश में यह पहले स्थान पर है।

खजुराहो एयरपोर्ट के निदेशक संतोष सिंह शुक्रवार को बताया कि यह सर्वेक्षण यात्रियों के अनुभवों और उनकी संतुष्टि पर आधारित था, जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट ने सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह उपलब्धि न केवल एयरपोर्ट के लिए बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने बताया कि एएआई की ओर से गुरुवार को ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें खजुराहो एयरपोर्ट ने आठवां स्थान हासिल किया है। सर्वेक्षण में 22 महत्वपूर्ण मानकों पर एयरपोर्ट का मूल्यांकन किया गया। इनमें यात्री सुविधाएं, परिवहन व्यवस्था, पार्किंग, ट्रॉली उपलब्धता, कतार प्रबंधन, स्टाफ का व्यवहार और दक्षता, सुरक्षा जांच, फ्लाइट जानकारी, खान-पान सेवाएं और बैंकिंग सुविधाएं शामिल थीं।

निदेशक संतोष सिंह के अनुसार, खजुराहो एयरपोर्ट को मिली यह उपलब्धि यात्रियों को दी जा रही बेहतर सेवाओं का परिणाम है। मध्य प्रदेश के अन्य प्रमुख हवाई अड्डों में ग्वालियर को 10वां, भोपाल को 15वां और जबलपुर को 22वां स्थान मिला है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर