आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाना अधिवक्ताओं का दायित्व :  शशांक मणि
देवरिया, 17 जनवरी (हि.स.)। अधिवक्ताओं का दायित्व है कि वह समाज के सामने न्याय की स्वच्छ तस्वीर पेश करें। जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके। आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाना ही अधिवक्ता समाज का दायित्व है। उक्त बातें सदर सांसद शशांक मणि ने तहसील परिसर
फोटो


देवरिया, 17 जनवरी (हि.स.)। अधिवक्ताओं का दायित्व है कि वह समाज के सामने न्याय की स्वच्छ तस्वीर पेश करें। जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके। आमजन को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाना ही अधिवक्ता समाज का दायित्व है। उक्त बातें सदर सांसद शशांक मणि ने तहसील परिसर में आयोजित तहसील बार एसोशिएशन के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहीं ।

उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज के महत्वपूर्ण अंग हैं। आम आदमी को न्याय दिलाने के लिए बार व बेंच के बीच समन्वय जरूरी है। प्रयास यह हो कि दोनों में समन्वय बना रहे। उन्होंने तहसील बार एसोशिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष और सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं ।

विशिष्ट अतिथि सदर विधायक डाॅ शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारत के लोकतंत्र में न्यायपालिका का विशेष स्थान हैं, वादकारी को सत्यता के आधार पर निष्पक्ष रूप से न्याय दिलाना अधिवक्ता बंधुओं का कर्तव्य हैं ।

समारोह की अध्यक्षता तहसील बार एसोशिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष सामंत मिश्रा ने किया । तहसील बार एसोशिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सामंत मिश्रा को मुख्य अतिथि शशांक मणि ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार शाही, राजाराम, मंत्री अजय कुमार द्विवेदी, संयुक्त सचिव सुनील कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष रविंद्र कुमार यादव, पुस्तकालय अध्यक्ष सूरज कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य मंगल जायसवाल, विनोद सिंह, विजय नाथ कुशवाहा, पंकज सिंह, आशुतोष साहनी, एडिटर रामेश्वर सिंह को भी शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विपिन द्विवेदी, तहसीलदार सदर के के मिश्रा, नायब तहसीलदार नवीन निश्चल, गंगा राम, दीवानी बार एसोशिएशन के अध्यक्ष सिंहासन गिरी, मंत्री अजय उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष सुशील मिश्रा, प्रीतम मिश्रा, कमल मणि त्रिपाठी, अजय कुमार श्रीवास्तव, विजयसेन मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक