Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हॉकी ओलंपियन संजय कालीरावणा व अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा को मिला अर्जुन अवार्ड
हिसार,
17 जनवरी (हि.स.)। जिले के दो खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड मिलने पर खेल प्रेमियों व उनके प्रशंसकों
में खुशी का माहौल है।
अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा व डाबड़ा निवासी हॉकी ओलंपियन
संजय कालीरावणा को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने शुक्रवार को अर्जुन अवार्ड देकर सम्मानित
किया। सम्मान पाने के लिए बॉक्सर स्वीटी की माता सुरेश कुमारी, बहन सीवी बूरा और भाई
मनदीप बूरा भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
बेटी को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर उसकी मां ने खुशी जताई। स्वीटी के हाथ में
अर्जुन अवार्ड देख मां ने उसे बधाई दी, वहीं स्वीटी ने भी कहा कि मां आज का दिन बहुत
अच्छा है। अवार्ड मिलने पर काफी खुशी हुई है। करीब 15 से 20 मिनट ही मां सुरेश बेटी
स्वीटी से मिल पाई। स्वीटी की मां सुरेश कुमारी ने बातचीत में कहा कि अर्जुन अवार्ड
कोई छोटा नहीं है। बेटी ने कड़ी मेहतन की है। उन्होंने कहा कि स्वीटी जैसी बेटी सभी
को मिले, आज बेटियां भी बेटों से कम नहीं है, बेटियां हर क्षेत्र में नाम चमक रही हैं।
बॉक्सर स्वीटी के पिता महेंद्र बूरा ने कहा कि उनकी डिश में दिक्कत है, बेटी से मिलने
का काफी मन था, मगर डिश में दिक्कत होने के कारण नहीं जा पाया। बेटी से फोन पर बातचीत
हुई थी तो फोन उठाते ही स्वीटी बोली पापाजी आज मैं बहुत खुश हूं आप कैसे हो। इस पर
पिता महेंद्र बूरा ने कहा कि बेटी आज मेरी खुशी भी दोगुणी हो गई है।
स्वीटी ने 2009 में शुरू की थी बॉक्सिंग
बॉक्सर स्वीटी बूरा ने वर्ष 2009 में बॉक्सिंग से शुरुआत की थी। हालांकि शुरू
में बेटी कबड्डी खेलती थी। पिता महेंद्र सिंह बूरा ने कहा कि बेटी स्कूली स्तर पर कबड्डी
में भी फस्ट आती थी। साई हिसार में अपने मामा के साथ ट्रायल देने गई थी। मगर वहां कबड्डी
नहीं थी। उसके बाद मामा ने बॉक्सिंग के ट्रायल दिलवाए तो उसका साई में चयन हो गया।
हिसार साई से कोच महेंद्र सिंह ढाका के पास अभ्यास शुरू किया। वर्ष 2022 में स्वीटी
बूरा की शादी रोहतक के दीपक हुड्डा के साथ हुई थी। फिलहाल स्वीटी साई रोहतक में अभ्यास
कर रही है। बॉक्सर स्वीटी नेशनल से लेकर इंटरनेशनल स्तर पर कई पदक जीत नाम रोशन कर
चुकी हैं।
संजय कालीरावणा ने किया कोच को फोन, बोले मेहनत का परिणाम मिला
हॉकी खिलाड़ी संजय कालीरावणा ने अर्जुन अवार्ड मिलने के बाद कोच राजेंद्र सिहाग
को फोन कर अवार्ड की खुशी जाहिर की। संजय ने बातचीत में कहा कि कोच साहब, आज मेहनत
का रिजल्ट मिला है। हाथ में अवार्ड लेकर काफी खुशी हुई है। कोच राजेेंद्र सिहाग ने
भी संजय को बधाई दी। संजय के पिता नेकीराम भी बेटे से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचे
थे।
संजय की खुशी में बांटे लड्डू
संजय को अवार्ड मिलने की खुशी में कैमरी रोड पर एचबी क्लब की ओर से लड्डू बांटे
गए। गांव डाबड़ा में खुशी का माहौल है। कोच राजेंद्र सिहाग ने बताया अभी संजय हॉकी
इंडिया लीग खेल रहा है। उसके बाद प्रो लीग के लिए कैंप में जाएगा। जब भी वह फ्री होगा,
तब अपने गांव आएगा। कोच राजेंद्र सिहाग ने बताया कि गांव आने पर हॉकी ग्राउंड पर कार्यक्रम
आयोजित किया जाएगा। इस दौरान कोच राजेंद्र सिहाग के साथ सिघरान से सरपंच होशियार सिंह,
सतीश, अजीत श्योराण, सिल्क पूनिया, अमन यादव, प्रदीप उर्फ अरनोल्ड, प्रदीप सांगवान,
अनिल डांगी, मंदीप, सुरेंद्र श्योराण, रोशन अनिल चाहर आदि मौजूद रहे।
हॉकी कोच डाबड़ा निवासी राजेन्द्र सिहाग का कहना है कि संजय ने मात्र सात साल
की उम्र में गांव में मेरे पास अभ्यास शुरू किया था। आज काफी खुशी हुई कि गांव से निकलकर
संजय ओलंपियन बना और उसे अर्जुन अवार्ड मिला। गांव से संजय जैसे कई और भी ओलंपियन निकलेंगे
और देश का नाम रोशन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर