Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जौनपुर ,17 जनवरी (हि. स.)। डाक विभाग की योजनाओं की जागरूकता फ़ैलाते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के साथ परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाली जा रही है। रैली वाराणसी,भदोही जिले से होते हुए 16 जनवरी को जौनपुर पहुँची रैली 17 एवं 18 जनवरी को जौनपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रम करते हुए 18 जनवरी को गाजीपुर जिले के लिए रवाना होगी।
इस मामले में शुक्रवार को जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर जनरल वाराणसी कर्नल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि हमने एक महा अभियान की शुरूआत किया है जिसके तहत वाराणसी मंडल परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न डाकघर भारतीय डाक सेवाओं का प्रचार प्रसार बृहत तरीके से कर रहे हैं। जिसमें 20 बाइकर्स एक विशेष प्रकार की जैकेट पहन कर हर डिवीजन में रैली कर रहे हैं। साथ ही हम वहां के व्यापारी बंधुओं से उनके तमाम संगठनों से पत्रकार बंधुओं से व अन्य स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं। जिससे भारतीय डाक सेवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचार किया जा सके और जन-जन तक इसकी जानकारी लोगों को हो सके, बहुत सारी ऐसी जानकारी है जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है जैसे डाक विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना चलाई जा रही है जिसमें 20 रुपये सालाना जमा करके दो लाख तक का रिस्कवर दिया जा रहा है और भी तमाम स्कीम सेंट्रल गवर्नमेंट से चलती है जिसमें हम एक विंडो की तरह काम करते हैं। योजना के तहत स्पीड पोस्ट का भी काम का विभाग द्वारा किया जाता है इसके तहत एक मेल व्यवस्था की गई है जिसके लिए व्यापारी वर्ग द्वारा या किसी के द्वारा कोई सामान बाहर से मंगाया जाता है या इंडस्ट्रीज लोग हैं जो भी उद्यमी लोग हैं यहां व्यवसाय कारखाने हैं उनके व्यवसाय के लिए जो होम डिलीवरी करना होता है उसके लिए भी हम व्यवस्थाएं दे रहे हैं। डाक विभाग द्वारा पार्सल व्यवस्था भी सबसे सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है। आज ही उद्यमियों के साथ बातचीत की गई है उन उद्योगों के तमाम काम करने वाले लोगों के साथ एक अभियान चलाएंगे उनको भी इंडिया पोस्ट बैंक के माध्यम से जोड़ा जाएगा जिनको अभी जानकारी कम है। डाक विभाग के लिए उनकी सेवाओं के बारे में हम जगह-जगह कैंप लगाकर डाक विभाग की तमाम सेवाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। हमारे यहां इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की भी व्यवस्था है। हमारे लोग उनके मैनेजर से संपर्क करेंगे हम इसकी जानकारी जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव