महाकुम्भ का मेला धर्म, संस्कृति और परम्परा का महासंगम : लक्ष्मण आचार्य 
-राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का तीन दिन प्रवास महाकुम्भ नगर, 17 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ के मेले में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का सेक्टर 18 में स्थित श्री कृष्ण सेवा समिति पंडाल में आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ का मेला धर्म, संस्कृति और परम्प
राज्यपाल के साथ दीपक पटेल


-राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का तीन दिन प्रवास

महाकुम्भ नगर, 17 जनवरी (हि.स.)। महाकुम्भ के मेले में असम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य का सेक्टर 18 में स्थित श्री कृष्ण सेवा समिति पंडाल में आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ का मेला धर्म, संस्कृति और परम्परा का महासंगम है, जो हमें एकता सद्भावना की ओर ले जाता है।

उन्होंने कहा कि जहां धर्म संस्कृति और परम्परा का महासंगम होता है और लाखों श्रद्धालु एकत्रित होकर पवित्र संगम में स्नान करते हैं और अपनी आस्था को मजबूत बनाते हैं। ऐसी दिव्यनगरी में लगने वाला महाकुम्भ का मेला भारतीय संस्कृति की भव्यता को दर्शाता है और धर्म का पालन करना सिखाता है।

भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य 17, 18 और 19 जनवरी तक प्रयागराज में प्रवास करेंगे। इस अवसर पर विधायक दीपक पटेल, महापौर गणेश केसरवानी, आयुष अग्रहरी, अजय अग्रहरि, भूपेंद्र पांडेय आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र