Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 17 जनवरी (हि.स.)। सदर कोतवाली क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल होने पर शुक्रवार को पिता और बेटियों को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सकों द्वारा पिता को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बेटियों की हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले के जांच शुरू कर दी ।
बरियारपुर थाना क्षेत्र के लाहिपार खास के रहने वाले सत्य प्रकाश यादव (45) पुत्र रामश्रम बेटियां माला (20) , माधुरी (18 ) दोनों ने डीएलएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डायट पर पिता के साथ बाइक से गई थी। वापस तहसील पर नोटरी के लिए जा रही थी । जो अभी गौरा चौराहे के समीप पहुंची ही थी कि तेज गति से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी ।
सड़क हादसे में पिता और बेटियों को इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहाँ चिकित्सकों द्वारा पिता को मृत मौत घोषित कर दिया ।बेटियों माला, माधुरी की हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया ।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक