राष्ट्रीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे बीएनएसडी के आठ छात्र
— महाराष्ट्र के नांदेड में 21 जनवरी से आयोजित होगी प्रतियोगिता कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के आठ छात्र-छात्राओं ने प्रदेशीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनके इस उत्कर्ष प्रदर्शन से
राष्ट्रीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे बीएनएसडी के आठ छात्र


— महाराष्ट्र के नांदेड में 21 जनवरी से आयोजित होगी प्रतियोगिता

कानपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के आठ छात्र-छात्राओं ने प्रदेशीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनके इस उत्कर्ष प्रदर्शन से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का मौका मिला है। यह जानकारी शुक्रवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह ने दी।

बेनाझाबर स्थित बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत रखने के लिए खेलों के प्रति प्रेरित किया जाता है। इसी कड़ी में विद्यालय के आठ खिलाड़ियों ने अंडर 14 बालक वर्ग में मोनाक्ष, हार्दिक उत्तम, गौरांग और शौर्य एवं बालिका वर्ग में आद्या, आन्या, विधॉशी और रिसिका ने प्रदेशीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उनके इस बेहतर प्रदर्शन से उन्हें 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिल रहा है। महाराष्ट्र के नांदेड में होने वाली यह प्रतियोगिता 21 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी। जिसे लेकर छात्रों के साथ-साथ विद्यालय के अध्यापकों तक में उत्साह देखने लायक है।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्र 18 जनवरी को टीम के कोच आशीष शुक्ला व मैनेजर कंचनलता के साथ अयोध्या से रवाना होंगे। विद्यालय के प्रबंधक आदित्य शंकर बाजपेयी, प्रधानाचार्य बृजमोहन कुमार सिंह, उपप्रधानाचार्य मंजूबाला श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों (छात्र-छात्राओं) को विजयी होने का आशीर्वाद दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Md. Mahmad