सोनीपत: मादक पदार्थ तस्करी: आरोपी गिरफ्तार, 494 ग्राम गांजा बरामद   
ले की क्राइम यूनिट सेक्टर-3, सोनीपत की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमन निवासी इंद्रा कॉलोनी, लिवासपुर, जिला सोनीपत के रूप में हुई है। 
सांकेतिक


सोनीपत, 17 जनवरी (हि.स.)।

ले

की क्राइम यूनिट सेक्टर-3, सोनीपत की पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में

एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमन निवासी इंद्रा कॉलोनी, लिवासपुर,

जिला सोनीपत के रूप में हुई है।

क्राइम

यूनिट सेक्टर-3, सोनीपत की जांच टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक विक्रम अपनी टीम

के साथ 16 जनवरी की देर रात नाथुपुर चौक, जीटी रोड पर गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें

खुफिया सूचना मिली कि अमन नामक व्यक्ति गांजा बेचने की फिराक में जीटी रोड प्याऊ मनियार

पुल, दिल्ली-पानीपत रोड पर खड़ा है।

सूचना

के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने

अपना नाम अमन बताया। तलाशी के दौरान उसके दाहिने हाथ में सफेद प्लास्टिक की थैली में

गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे का वजन इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर किया गया, जिसमें पन्नी

सहित कुल वजन 494 ग्राम निकला। पुलिस ने इस मामले थाना कुंडली में मामला दर्ज किया।

आरोपी अमन को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय के

आदेशानुसार उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना