Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर निवासी और पूना में पढ़ रहे 10वीं के छात्र मनन शर्मा ने एनसीसी गणतंत्र दिवस कैंप (आरडीसी) 2025 के आइडिया एंड इनोवेशन कॉम्पटीशन में अपने अभिनव ऐप एस्ट्रोबॉट को प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। देशभर से चुने गए 56 कन्सेप्ट्स में मनन का प्रोजेक्ट अपनी अनूठी सोच और शौकिया खगोलविदों के लिए उपयोगी माना गया है। मनन एनसीसी में सार्जेंट भी हैं।
उदयपुर के निवासी मनन को अपने ऐप एस्ट्रोबॉट को भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के सामने प्रस्तुत करने का गौरव प्राप्त हुआ। मनन ने बताया कि उन्होंने प्रोजेक्ट की सराहना की। इससे उन्हें एस्ट्रोबॉट को और विकसित करने की प्रेरणा मिली।
एस्ट्रोबॉट एक उपयोगकर्ता-अनुकूल मोबाइल एप्लिकेशन है, जो शौकिया खगोलविदों को रात के आकाश का पता लगाने और समझने में मदद करता है। यह एप रीयल-टाइम खगोलीय ट्रैकिंग, नक्षत्र पहचान और स्थान और मौसम की स्थिति के आधार पर व्यक्तिगत स्टारगेजिंग सिफारिशों जैसी सुविधाओं को जोड़ता है। यह एप शुरुआती और अनुभवी खगोलविदों दोनों के लिए सितारों को देखना आसान और आनंददायक बनाता है।
गौरतलब है कि मनन शर्मा को 2024 में इसरो के प्रतिष्ठित युवा विज्ञान कार्यक्रम (युविका) के तहत यंग साइंटिस्ट के रूप में चुना गया था। इसके अलावा, वे एक प्रमाणित टोस्टमास्टर्स स्पीकर हैं और टोस्टमास्टर्स के गवेल क्लब के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता