Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- प्राचीन भग्नावशेष मिलने की खबर लगते ही उमड़ी दर्शनार्थियों की भीड़
भोपाल, 17 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में तेंदूखेड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम दोनी इन दिनों खास चर्चा में है। इस गांव में पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई कराकर पुरा संपदा का सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान यहां शुक्रवार को खुदाई के दौरान सदियों पुराने भग्नावशेष मिले हैं। फिलहाल इस बारे में पुरातत्व विभाग की ओर से तो कुछ नहीं कहा जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों ने यहां शिवलिंग, जलाधारी और नागदेव की पाषाण प्रतिमा निकलने का दावा किया है।
दरअसल, तेंदूखेड़ा ब्लाक के दोनी गांव में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। जिला प्रशासन की पहल के बाद यहां सर्वे किया जा रहा है। यहीं सास-बहू के नाम से एक प्राचीन बहर (कुंड) है। इसका इन दिनों जीर्णोद्धार चल रहा है, जिसमें पाषाण मूर्तियां और भग्नावशेष पाए गए हैं। शिवलिंग और जलाधारी मिलने की खबर फैसलने के बाद यहां दर्शन करने वालों का तांता लग गया है। गांव वालों ने इन प्रतिमाओं को प्रतिष्ठापित कराने के लिए एक मंदिर बनाने की भी बात कही है। ग्रामीणों का कहना है कि खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में सर्प निकले और इसके बाद नागदेव की पाषाण आकृतियां भी निकलीं।
दोगी गांव में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर कलचुरी कालीन बताया जा रहा है, जो कि युवराज देव के शासकाल के होने का दावा किया जा रहा है। उस दौर में पहले चरण मंदिर हैं। पुरात्तव विभाग की आयुक्त उर्मिला शुक्ला ने बताया कि खुदाई कार्य तीन महीने से किया जा रहा है। अभी आगे और काम किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर