Wednesday, 22 January, 2025
खनोरी में आज आमरण अनशन पर बैठेंगे 111 किसान
चंडीगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के खनोरी बार्डर पर आज 111 किसान आमरण अनशन पर बैठेंगे। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि किसानों का जत्था बॉर्डर की दीवार के साथ आमरण अनशन पर बैठेगा। इसकी अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) तथा किसान मजदू
खनोरी में आज आमरण अनशन पर बैठेंगे 111 किसान


चंडीगढ़, 15 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के खनोरी बार्डर पर आज 111 किसान आमरण अनशन पर बैठेंगे। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि किसानों का जत्था बॉर्डर की दीवार के साथ आमरण अनशन पर बैठेगा। इसकी अगुवाई संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) तथा किसान मजदूर मोर्चा के नेता करेंगे। अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि यह किसान कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे अनशन पर बैठेंगे।

इस बीच जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन बुधवार को 51वें दिन में प्रवेश कर गया। डल्लेवाल के स्वास्थ्य को देखते हुए डॉक्टरों ने सुझाव दिया है कि उन्हें किसी को भी नहीं मिलने दिया जाए। किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी, जहां पंजाब सरकार डल्लेवाल के स्वास्थ्य के संबंध में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा