Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 15 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार पहुंची मां धारी देवी और नागराजा की पवित्र देवडोली ने ढोल, दमाऊं, मशक बीन, रणसिंघे की गूंज के बीच हरकी पौड़ी ब्रह्मकुण्ड पर स्नान किया।
देव डोली का स्वागत गंगा सभा के वीरेंद्र कौशिक, मोहित गोस्वामी, सचिन कौशिक, अभिषेक श्रीकुंज, सिद्धार्थ त्रिपाठी की ओर से
किया गया।
हरकी पैड़ी पर गढ़वाली पंडा माया राम, उमाशंकर वशिष्ठ, अभिषेक वशिष्ठ ने देवडोली को स्नान कराकर वैदिक विधान से पूजन का कार्य कराया। इसके बाद मां धारी देवी और नागराजा की पवित्र देवडोली वापस शिव विश्राम गृह पहुंची।
मुकेश जोशी ने बताया कि आज देव डोली शिव विश्राम गृह में विश्राम करेंगी। देव डोली के साथ काफी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे। यहां पवित्र देवडोली की पूजा अर्चना की जाएगी। देवी काली को समर्पित यह मंदिर इस क्षेत्र में बहुत पूजनीय है। लोगों का मानना है कि यहां धारी माता की मूर्ति एक दिन में तीन बार रूप बदलती है। एक पौराणिक कथन के अनुसार एक बार भीषण बाढ़ से मंदिर बह गया और देवी की मूर्ति धारो गांव के पास एक चट्टान के पास रुक गई थी।
इसके बाद यही मूर्ति स्थापित कर दी गई और यह मां धारी देवी कहलाई। मंदिर के पास एक प्राचीन गुफा भी मौजूद है। हर साल नवरात्रों के अवसर पर देवी की विशेष पूजा की जाती है। देवी का आशीर्वाद पाने के लिए दूर-दूर से लोग पवित्र दर्शन करने आते है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला