सरपंच हत्याकांड के आरोपित पर मकोका लगाए जाने के बाद बीड़ में बसों पर पथराव
मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। बीड़ जिले में सरपंच हत्या कांड के आरोपित वाल्मीकि कराड के खिलाफ मकोका लगाए जाने के बाद परली शहर में कराड समर्थक आक्रामक हो गए और बसों पर पथराव किया। कराड समर्थकों ने परली में दुकानें बंद करवा दिया और जगह- जगह टायर फूंक कर प्र
सरपंच हत्याकांड के आरोपित पर मकोका लगाए जाने के बाद बीड़ में बसों पर पथराव


मुंबई, 14 जनवरी (हि.स.)। बीड़ जिले में सरपंच हत्या कांड के आरोपित वाल्मीकि कराड के खिलाफ मकोका लगाए जाने के बाद परली शहर में कराड समर्थक आक्रामक हो गए और बसों पर पथराव किया। कराड समर्थकों ने परली में दुकानें बंद करवा दिया और जगह- जगह टायर फूंक कर प्रदर्शन किया। कराड समर्थकों ने समाज सेविका अंजली दमानिया, विधायक सुरेश धस , संदीप क्षीरसागर, मराठा नेता मनोज जारांगे के पुतले भी फूंके। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी से इन सभी विरोध प्रदर्शन पर काबू पा लिया है। परली में स्थिति तनावपूर्ण शांति व्याप्त है।

भाजपा विधायक सुरेश धस ने कहा कि आरोपित पर मकोका और हत्या का मामला सबूत मिलने के बाद लगाया गया है। जिले में गुंडागर्दी खत्म करने के लिए पुलिस और सरकार कटिबद्ध है। बीड़ जिले में खासकर परली तहसील में पुलिस शांति स्थापित करने का काम कर रही है।

उल्लेखनीय है कि बीड़ जिले में मस्साजोग के सरपंच की हत्या के मामले में वाल्मिकि कराड की पिछले १४ दिनों ने रंगदारी मामले में पूछताछ की जा रही थी। लेकिन आज एसआईटी ने कराड पर मकोका लगा कर हत्या का मामला भी दर्ज किया। इसके बाद कराड समर्थकों ने तत्काल परली में दुकानें बंद करवा दी और कई जगह टायर जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। बसों पर पथराव किया गया और टायर जलाकर प्रमुख सडक़ों को अवरुद्ध कर दिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया , मराठा समुदाय के नेता मनोज जरांगे पाटिल, विधायक सुरेश धस, सांसद बजरंग सोनवणे, विधायक संदीप क्षीरसागर और विधायक जितेंद्र आव्हाड की तस्वीरें जलाई गईं। समर्थकों ने मांग की कि वाल्मीकि कराड के खिलाफ दर्ज झूठे मामले वापस लिए जाएं। वाल्मीक कराड की मां पारुबाई कराड और पत्नी ने परली पुलिस स्टेशन के पास पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया है। हालांकि पुलिस इस आंदोलन को खत्म करवाने का प्रयास कर रही है। खबर लिखे जाने तक बीड़ में पुलिस शांति बनाए रखने का प्रयास कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव