Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मथुरा, 14 जनवरी (हि.स.)। वृंदावन में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक बस में आग लग गई। इस घटना में बस के यात्री खिड़कियां तोड़कर जान बचाने के लिए भागे। आग में तेलंगाना से आए एक यात्री की मौत हो गई, जबकि कई अन्य यात्री झुलस गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी।
विदित रहे कि मंगलवार को तेलंगाना से 50 यात्रियों का दल प्रयागराज महाकुंभ गया हुआ था। वापसी में वे वृंदावन दर्शन के लिए पहुंचे थे। यात्रियों की बस पर्यटक सुविधा केंद्र पर खड़ी की गई थी और वे दर्शन के लिए चले गए थे। इस दौरान बस में ड्राइवर, परिचालक और एक यात्री मौजूद थे। सिगरेट की वजह से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस में रह गए एक यात्री ने सिगरेट पीना शुरू किया और बाद में फोन आने पर सिगरेट वहीं छोड़ दी। फोन पर बात करते हुए वह बस से बाहर चला गया और सिगरेट के कारण बस की सीट ने आग पकड़ ली, जो धीरे-धीरे पूरे वाहन में फैल गई। आग लगते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। बस में फंसे यात्रियों ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। वहीं कुछ यात्री अपना सामान लेने के लिए दौड़े लेकिन तब तक आग पूरी बस में फैल चुकी थी। आग लगने के बाद पर्यटक सुविधा केंद्र में हड़कंप मच गया। फायर सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन इसकी गंभीरता को देखकर दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल टीम ने आग पर काबू तो पाया लेकिन इस हादसे में तेलंगाना के एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई। जली हुई बस में से उस बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। यात्रियों और स्थानीय लोगों में गहरा शोक फैल गया।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार