Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव मल्लापुर के पास ट्रेक्टर
ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर जा रहे दो दोेस्तों की मौत हो गई जबकि एक घायल
हो गया। हादसे में मल्लापुर निवासी नरेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काजला निवासी
प्रदीप ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में घायल अनिल ने मंगलवार को बताया कि सोमवार शाम को वह अपने
दोस्त प्रदीप और नरेश पूनिया के साथ बाइक पर जा रहा था। मिगनीखेड़ा मोड़ पर एक तेज
रफ्तार ट्रेक्टर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में अनिल घायल हो गया। मृतक
नरेश की महज दो महीने पहले ही शादी हुई थी वहीं प्रदीप के तीन बच्चे हैं जिनमें दो
बेटियां और एक बेटा है। वह खेतीबाड़ी करता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची
और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम
के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं और ट्रेक्टर चालक पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू
कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर