हिसार में दो शराब ठेकों पर लूट, एक आरोपी दबोचा
पुलिस ने वारदात के 24 घंटे से पहले पकड़ लिया आरोपी हिसार व भिरानी पुलिस के संयुक्त अभियान में धरा गया अरबाज हिसार, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो शराब ठेकों पर लूटपाट करने की वारदातों को पुलिस ने तत्परता दिखा
लूटपाट के दौरान आरोपियों द्वारा थोड़ा गया मात्रश्याम शराब ठेके का शट्टर।


आरोपियों द्वारा तोड़े गए ठेके के ताले।


पुलिस ने वारदात के 24 घंटे से पहले पकड़ लिया आरोपी

हिसार व भिरानी पुलिस के संयुक्त अभियान में धरा गया अरबाज

हिसार, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो शराब ठेकों पर लूटपाट

करने की वारदातों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर​ लिया है।

आरोपी की पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के लखूवाली निवासी अरबाज खान के रूप में

हुई है। आरोपी से पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है।बताया जा रहा है कि सोमवार रात को जिले के मात्रश्याम व रावलवास

में दो शराब ठेकों पर लूट की वारदात हुई थी। मात्रश्याम में बदमाश शटर तोड़कर ठेके

के अंदर घुसे और सेल्समैन के साथ मारपीट की। इसके बाद गल्ले से 20 से 25 हजार की नगदी

निकाल कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। सेल्समेन जोगिंदर यादव ने

बताया कि शराब ठेके के अंदर एक युवक घुसा था वही एक-दो युवकों की आवाज बाहर से आ रही

थी। इसके बाद उसने साथियों को भी फोन कर बुलाया मगर वह जब तक पहुंचे तब तक बदमाश जा

चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुटी।

सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जोगेंद्र यादव ने बताया कि वह झारखंड

के चतरा जिले का रहने वाला है। हिसार में करीब ढाई महीने से गांव मात्रश्याम के ठेके

शराब पर सेल्समैन की नौकरी कर रहा है। शराब ठेका जेलदार वाइन फर्म का है, जिसे गांव

न्याणा निवासी मनजीत संभालता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात करीब

एक बजे रात को वह दुकान के अंदर सोया हुआ था, तभी बाहर जाल पर लगे ताला तोड़ने की आवाज

सुनाई दी। आवाज सुनकर वह उठ गया और कहा कि क्या लेना है लेकिन बाहर से कोई जवाब नहीं

आया। इसके बाद इस घटना को बारे में अपने दूसरे साथियों को फोन करके सूचना दी।

शिकायतकर्ता के अनुसार इस दौरान अज्ञात युवक ने बाहर जाल पर लगा

ताला तोड़ा और शटर के नीचे लोहे की राड फंसा कर शटर को ऊपर किया। इसके बाद एक युवक

शटर के नीचे से अन्दर आया। उसने हाथ में एक लोहे की पाईप जिस पर आगे एक लोहे का चक्र

लगा हुआ था।शिकायतकर्ता ने बताया कि बदमाश ने अंदर घुसते ही हाथ और टांग पर मारा और

कहा कि फटाफट कैश दे दे नहीं तो जान से मार दूंगा। इसके बाद युवक गल्ले मे रखे लगभग

20 से 25 हजार रुपए लेकर भाग गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि लूट करने वाले युवक ने शॉल

ओढ़ रखा था। घटना के दौरान ठेके के बाहर भी एक दो लोगों की आवाज सुनाई दे रही थी।

रावलवास में भी की वारदात

बताया जा रहा है कि अज्ञात युवकों ने इसी तरह की वारदात रावलवास

में भी की। वहां पर इन आरोपियों ने 4600 रुपये लूट थे। एक साथ दो स्थानों पर हुई लूट

के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई और अपराधियों की तलाश में लग गई। जिले में दो स्थानों पर हुई वारदात के बाद हिसार पुलिस सक्रिय हो

गई। पुलिस ने साथ लगते राजस्थान के भिरानी पुलिस को संपर्क में लेकर अभियान चलाया।

बताया जा रहा है कि अरबाज खान व उसके साथी पल्सर मोटरसाइकिल पर थे और वे लूट के बाद

​राजस्थान की तरफ भागने के प्रयास में थे। हिसार पुलिस की विभिन्न टीमें इन आरोपियों

के पीछे लगी हुई थी। ये तीनों आरोपी भिरानी थाना क्षेत्र से राजस्थान में प्रवेश करने

की फिराक में थे कि पुलिस के नाके देखकर अचानक बाइक भगाने के प्रयास में गिर गए। इस

दौरान अरबाज को भिरानी पुलिस व हिसार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ लिया गया

जबकि उसके दो साथी भाग निकले। भिरानी पुलिस ने जब उसकी तलाश ली तो उससे चिट्टा बरामद

हुआ, इस पर भिरानी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। अब हिसार पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट

पर लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर