Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। भारत मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना की 150 वीं वर्षगांठ 15 जनवरी को देशभर में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर द्वारा स्कूल विद्यार्थियों आमजन व शोधार्थियों के लिए मौसम विज्ञान एवं पूर्वानुमान से संबंधित तकनीक डॉपलर वेदर राडार, सैटेलाइट, आरएस आरडब्ल्यू, पायलट बैलून आदि उपकरणों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। मौसम एवं जलवायु विषय पर स्कूल विद्यार्थियों के लिए आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम तथा पौधारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में डॉ राजेश कुमार प्रोफेसर, केंद्रीय विश्वविद्यालय एवं आईएमएस जयपुर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन करेंगे तथा क्लाइमेट चेंज विषय पर तकनीकी व्याख्यान भी प्रस्तुत करेंगे। प्रोफेसर पूराराम, प्रोफेसर, भौतिक विज्ञान, राजस्थान विश्वविद्यालय से विशिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश