Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 14 जनवरी(हि.स.)।
एसएसबी 56वीं बटालियन की स्पेशल टीम ने फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा गांव में छापेमारी कर नेपाल से तस्करी कर लाए गए 33 किलो गांजा बरामद किया।
एसएसबी के स्पेशल टीम कमांडर चाइना राम के नेतृत्व में टीम ने अचरा गांव में वार्ड संख्या 5 में चर्च के पीछे तस्करों के द्वारा पुआल के नीचे छिपाकर रखे हुए गांजा को बरामद किया।हालांकि एसएसबी की कार्रवाई के दौरान तस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम को मिली गुप्त सूचना के तहत उनके द्वारा निर्देश के आलोक में एसएसबी की टीम ने छापेमारी की।भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के पांच किलोमीटर भारतीय परिक्षेत्र में गांजा की बरामदगी हुई है।जब्त गांजा को एसएसबी द्वारा फुलकाहा थाना पुलिस को सौंप दी गई, जहां अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
मामले में फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक कुमार ने बताया कि एसएसबी द्वारा पुआल में छिपाकर रखे गए 33 किलो गांजा अचरा गांव से बरामद किया गया है।मामले में अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही स्विफ्ट कार से दो तस्करों को 103 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया था।जानकारों की माने तो ठंड के मौसम में गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों और अन्य समानों की तस्करी तस्करों के द्वारा धड़ल्ले से किया जाता है।तस्कर कुहासे का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में नेपाल और भारत के बीच तस्करी के कार्यों को अंजाम देते हैं।जानकारों के अनुसार तस्करी के इस कार्य में तस्करों का संगठित गिरोह काम करता है।जिसमें केवल कैरियर करने वाले ही पकड़े जाते हैं,जबकि आका की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है।फलस्वरूप लगातार धड़ पकड़ के बावजूद मादक पदार्थों की तस्करी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर