मुरादाबाद में शीतलहर के कारण नर्सरी से कक्षा 8 तक का अवकाश 16 जनवरी तक
मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला अधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को जनपद में अत्यधिक शीत लहर के कारण कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक का अवकाश 16 जनवरी तक घोषित किया है। पूर्व में कक्षा 8 तक के स्कूलाें में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था। जिला बेसिक शिक्षा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार


मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला अधिकारी अनुज सिंह ने मंगलवार को जनपद में अत्यधिक शीत लहर के कारण कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक का अवकाश 16 जनवरी तक घोषित किया है। पूर्व में कक्षा 8 तक के स्कूलाें में 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में अत्यधिक शीत लहर के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनपद में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के समस्त परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में 15 व 16 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल