Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा कवच बनाने वाली कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड कंपनी का शेयर मंगलवार को 290 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 55 फीसदी की तेज बढ़त के साथ बंद हुआ। इस इश्यू के जरिए कंपनी की योजना 290 करोड़ जुटाने की है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) 1,795 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी शेयर ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 28.96 फीसदी की तेजी के साथ 374 रुपये पर शुरुआत की। हालांकि, बाद में यह 54.74 फीसदी की तेजी के साथ ऊपरी सर्किट सीमा 448.75 रुपये पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह शुरुआती कारोबार में 27.58 फीसदी चढ़कर 370 रुपये हो गया, जो बाद में 53.10 फीसदी के उछाल के साथ ऊपरी सर्किट सीमा 444 रुपये पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के मुताबिक मात्रा के लिहाज से बीएसई पर कंपनी के 15.38 लाख शेयरों और एनएसई में 146.76 लाख शेयरों का आदान-प्रदान हुआ। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 185.82 गुना अभिदान मिला था। कंपनी ने इश्यू का मूल्य दायरा 275-290 रुपये प्रति शेयर तय किया था। यह आईपीओ पूरी तरह 290 करोड़ रुपये के नए शेयरों पर आधारित था। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं थी। कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी।
रेलवे सुरक्षा कवच बनाने वाली क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड एक रिसर्च बेस्ड कंपनी है। यह भारतीय रेलवे के लिए न्यू जनरेशन के ट्रेन नियंत्रण और सिग्नलिंग सिस्टम तैयार करती है। यह सिस्टम रेल यात्रियों को हाईएस्ट लेवल की सुरक्षा और विश्वसनीयता प्रदान करता है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉन बीम विकिरण केंद्र के साथ एक विशेष केबल विनिर्माण सुविधा भी प्रोवाइड करता है। कंपनी के प्रमोटर मोहित वोहरा, अमित धवन, अमृत सिंह रंधावा, रूपिंदर सिंह, विशेष अबरोल और विवेक अबरोल, एक जोत सिंह और राजबीर सिंह रंधावा हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर