Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
काठमांडू, 14 जनवरी (हि.स.)। ब्रिटेन के राजकुमार एडवर्ड ने वर्ष 2025 के अपने विदेश दौरे की शुरुआत नेपाल से करने की घोषणा की है। वे 4 फरवरी को एक हफ्ते के लिए नेपाल दौरे पर आएंगे।
ब्रिटेन के शाही परिवार की वेबसाइट पर राजकुमार एडवर्ड के नेपाल दौरे की जानकारी साझा की गयी है। एडवर्ड के साथ उनकी पत्नी सोफी के भी नेपाल आने की जानकारी दी गई है। हालांकि उनके दौरे को लेकर नेपाल सरकार की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। एडवर्ड ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फिलिप के सबसे छोटे बेटे हैं।
एडवर्ड से पहले 2015 में तत्कालीन राजकुमार हैरी नेपाल के 10 दिनों के दौरे पर आए थे। उस समय हैरी काठमांडू के अलावा पोखरा, बर्दिया और लमजुंग भी गए थे। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने वर्ष 1961 एवं 1986 में नेपाल की राजकीय यात्रा की थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास