बिहार ले जा रहे ट्रक और बाइक से शराब के साथ  पुलिस ने तीन को  पकड़ा
देवरिया, 14 जनवरी (हि.स.)। श्री रामपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को अलग-अलग स्थानों से अवैध अग्रेंजी व देशी शराब तस्करी करने वाले तीन को पकड़ कर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम ह
फोटो


फोटा


देवरिया, 14 जनवरी (हि.स.)। श्री रामपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को अलग-अलग स्थानों से अवैध अग्रेंजी व देशी शराब तस्करी करने वाले तीन को पकड़ कर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों की रोकथाम हेतु अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहें अभियान “ऑपरेशन प्रहार” द्वारा श्रीरामपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र स्व0 मोहन भगत ग्राम खलवा थाना नौतन जनपद सिवान, (बिहार) को अवैध देशी शराब बन्टी बबली 63 लीटर व एक मोटरसाइकिल हीरो होन्डा स्प्लेन्डर प्लस वाहन को पकड़ कर विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा ।

दूसरी तरफ श्रीरामपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना पर कृष्णा कुमार पुत्र स्व0 सुरेश राय साकिन लोधीपुर चिराग थाना डोरीगंज सारन जनपद छपरा बिहार और शैलेश राय पुत्र बच्चा राय साकिन लोधीपुर चिराग थाना डोरीगंज सारन जनपद छपरा बिहार को एक 10 पहिया वाहन टाटा ट्रक संख्या 4963 पर फर्जी न0 प्लेट लगा कर ले जाते समय ग्राम बासोपट्टी के पास से पकड़ा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर कल्याण सिहं सागर, उ0नि0 बलराम सिंह, हे0का0 हरिकेश गुप्ता, हे0का0 मनीष राय, हे0का0 मुकेश कुमार यादव एवं का0 उमेश चौहान रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक