Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 14 जनवरी (हि.स.)।पीजी कालेज के खेल मैदान में एनसीसी कैडेट को हथियार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। यहां 152 एनसीसी कैडेट ने राइफल चलाना सीखा।
27वीं बटालियन एनसीसी रायपुर के निर्देश पर बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के 63 कैडेट्स, नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल के 64 कैडेट्स और माडल इंग्लिश स्कूल धमतरी के 25 कैडेट्स को ए प्रमाण पत्र, बी प्रमाण पत्र और सी प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी की जा रही है।इसके लिए पीजी महाविद्यालय के खेल मैदान में एनसीसी रायपुर के सूबेदार मेजर सत्यव्रत, सूबेदार रवि कुमार, हवलदार सोनम, हवलदार दिनेश ने कैडेट्स को वेपन ट्रेनिंग (हथियार प्रशिक्षण) दिया। इस प्रशिक्षण में राइफल 22 डीलक्स राइफल और एलएमजी के प्रत्येक पार्टस के बारे में और उनके कार्य प्रणाली और प्रयोग आदि सिखाया गया।
एनसीसी कैडेट्स को बिना कारतूस प्रयोग किए राइफल चलाने सिखाया। साथ ही मैप रीडिंग एवं मैप के बारे में कैडेट को विस्तार से जानकारी दी गई। इस विशेष प्रशिक्षण सत्र में एनसीसी के बालक और बालिका का कैडेट्स ने वन शाट वन किल, एक गोली एक दुश्मन के आदर्श वाक्य के साथ हथियार चलाना सीखा। हथियार खोलने और जोड़ना, हथियार की साफ-सफाई, मैगजीन भरना सही सिस्त लेते हुए निशान लगाना, ट्रिगर आपरेशन, फायरिंग रेंज के नियमों आदि की जानकारी दी गई। हथियार के इस प्रशिक्षण शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य डा विनोद कुमार पाठक, लेफ्टिनेंट दिनेश्वर सलाम, सेकंड आफिसर शेख रमजानी खान, केयरटेकर उदयभान नागराज एवं एनसीसी कैडेटस उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा