Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,14 जनवरी(हि.स.)।जिले के सीमाई शहर रक्सौल के कोइरिया टोला वार्ड नंबर 24 निवासी एक कबाड़ व्यवसायी का मंगलवार की सुबह हथियारबंद अपराधियो ने अपहरण कर लिया। व्यवसायी की पहचान कन्हैया साह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी कन्हैया साह अपने घर से सैनिक रोड स्थित अपनी दुकान पर पहुंचा ही था,कि पहले से घात लगाये करीब चार की संख्या में अपराधियो ने यूपी नंबर की एक फोर-व्हीलर पर हथियार दिखाकर उसे जबरन बैठा लिया भेलाही रोड की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा व पुलिस टीम ने अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरणकर्ताओं की धर-पकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।वही घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियो में दहशत व आक्रोश व्याप्त है।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना जमीनी विवाद व पैसे के लेन देन का प्रतीत हो रहा है।पीड़ित जमीन का रजिस्ट्री करवा कर पैसे नहीं दे रहा था।
वादी के बताये अनुसार जोकियारी के रामवावु सिंह, सुजीत सिंह के द्घारा घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया जा रहा है।पुलिस दो लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,साथ ही घटना के सभी एंगल से जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार