Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। भारत ने मंगलवार को केरल से जुड़े एक भारतीय नागरिक की मौत और एक के घायल होने मामला रूस के साथ कठोरता से उठाते एक बार फिर सैन्य गतिविधियों में लगाए गए सभी भारतीयों को जल्द से जल्द कार्य मुक्त करने की अपनी मांग दोहराई है।
इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर बिनिल बाबू और ऑटोमोबाइल मैकेनिक जैन कुरियन पिछले साल 4 अप्रैल को रूस पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार एक कैंटीन में नौकरी पाने में विफल होने के बाद उनपर कथित तौर पर जबरन रूसी नागरिकता लेने और सैन्य सेवा में शामिल होने का दबाव डाला गया। दिसंबर में उन्होंने अपने परिवार को अवगत कराया कि उन्हें सैन्य मोर्चे पर भेजा जा रहा है और वह शायद वापसी ना आए। इसके बाद से उनके वापसी के कई प्रयास किए गए। हाल ही में बाबू की मौत का समाचार आया था।
विदेश मंत्रालय ने आज मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे संज्ञान में आया है कि एक केरल के नागरिक की रूसी सैन्य सेवा में भर्ती कराई गई थी। उनकी दुखद मौत हुई है और वहीं दूसरी ओर एक अन्य केरल के भारतीय नागरिक की भी इसी तरह से नियुक्ति की गई थी। वे घायल हैं और मॉस्को के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हम पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं मास्को में हमारे दूतावास परिवार के साथ संपर्क में है। उन्हें सभी तरह की सहायता दी जा रही है और साथ ही हम रूसी प्रशासन के साथ भी मिलकर जल्द से जल्द दिवंगत के पार्थिव शरीर को भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसके साथ ही घायल व्यक्ति को भी कार्य मुक्त करने और भारत भेजे जाने के लिए कहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा