Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले भर में मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान के बाद मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना और दान-पुण्य किया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। देर शाम तक शहर के विभिन्न मंदिरों में लोगों ने भगवान का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।
इस दिन दान का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में लोगों ने तिल, गुड़, चावल और अन्न आदि का दान किया। जगह-जगह पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया।
इसके साथ ही शुभ काम भी शुरू हो जाएंगे। आज के दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही शहर में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जगह-जगह पर नगर वासियों द्वारा गौ माता को हरा चारा खिलाया गया।
सुबह से ही बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों तक सभी उत्साह में डूबे नजर आए। आसमान में रंग-बिरंगी पतंगों की बहार रही, वहीं मोहल्लों में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ जिसमें नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने अपने परिवार के साथ दही, चूड़ा, तिलकुट, तिलवा, गुड़ आदि का भोजन किया तथा लोगों को कराया।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर