Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 14 जनवरी (हि.स.)। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी के गणेशगुड़ी इलाके में कार्रवाई करते हुए नकली भारतीय मुद्रा के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। इंस्पेक्टर कपिल पाठक के नेतृत्व में डिसपुर थाने के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 11,31,500 रुपये की नकली भारतीय मुद्रा, तीन मोबाइल फोन और नकद राशि जब्त की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश