Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,14 जनवरी (हि.स.)।जिला प्रशासन ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सौजन्य से मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में पतंगोत्सव का आयोजन किया गया।पतंगोत्सव का उद्धाटन जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा एवं नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर एडीएम पीजीआरओ,एडीएम आपदा प्रबंधन ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी, डीसीएलआर सदर मोतिहारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मीगण, बड़ी संख्या में बच्चे एवं गणमन्य उपस्थित थे।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि सूर्य के उत्तरायण होने तथा बसंत ऋतु के आगमन की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है जो उमंग और उत्साह का पर्व है। यह पर्व जीवन में तरक्की लाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण जिला विकास के पथ पर अग्रसर है। जिले में विकास की गति और तीव्र हो और यहां के लोगों का जीवन और अधिक सुखमय हो,सुगम हो, समाज में सौहार्द्र बनी रहे इसकी कामना करता हुँ।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार