बड़ी उम्र के नए वोटरों की शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची दिल्ली भाजपा
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग से मिले और आयोग को दिल्ली में बड़ी संख्या में नए वोटर जोड़े जाने से जुड़ी शिकायत दी। पार्टी ने आरोप लगाया क
bjp


नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद बांसुरी स्वराज मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग से मिले और आयोग को दिल्ली में बड़ी संख्या में नए वोटर जोड़े जाने से जुड़ी शिकायत दी। पार्टी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी एक तरफ धार्मिक उन्माद बढ़ा रही है और वहीं गरीब, मजदूर और पूर्वांचलों के वोट काटने का षड्यंत्र भी रच रही है।

आयोग से मुलाकात के बाद प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 23 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच 12 से 13 दोनों में 5 लाख से अधिक नए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से ज्यादातर 50 या उससे अधिक आयु वर्ग के हैं। हमने आयोग से शिकायत की है कि कृपया इनके पृष्ठभूमि को जांच की जाए। इतनी वरिष्ठ आयु के लोग आखिर कहां से आ रहे हैं। दूसरी और वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी एक अपने वोट बढ़ाने का प्रयास कर रही तो वहीं दूसरी ओर वाल्मीकि समुदाय से जुड़े 44 वोट काटने में लगी है। वे पास में ही स्थित दरगाह के 60 वोटों पर कुछ नहीं बोल रही है।

सचदेवा ने कहा कि एक ही रैन बसेरे में 260 नए नाम जोड़े जाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं। पार्टी सांसद आवास पर काम करने वाले कर्मचारियों के वोट डालने के हक को छिनने की शिकायत करती है, वहीं रैन बसैरे के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी चुप है। उनके नेता अवध ओझा नोएडा से दिल्ली आते हैं और सांसद संजय सिंह बंगला साहब रोड पर अपना वोट करवाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा