Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,14 जनवरी(हि.स.) 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे ने कोटवा प्रखंड के गोपी छपरा पंचायत का दौरा किया।इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग की टीम के साथ गांव में चल रहे विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण किया और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ग्रामीणो के बीच सूखा-गीला कचरा रखने के लिए डस्टबिन वितरित कराया गया। उप विकास आयुक्त ने सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान स्थापित करवाने के साथ ही सामुदायिक सोख्ता निर्माण का भी निरीक्षण किया।
डीडीसी ने मौके पर मौके पर मौजूद स्वच्छता कर्मियों को प्रतिदिन नियमित रूप से कचरा उठाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने आवास योजना के संबंध में सर्वेक्षण टीम को योग्य लाभार्थियों की पहचान कर प्रतिवेदन भेजने का भी निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा के तहत निर्माणाधीन खेल मैदान, जीविका हाट, पार्क और तालाब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डब्ल्यूपीयू के सभी कर्मचारियों से भी वार्ता की गई।निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक, डीपीओ और मनरेगा के पीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार