उत्सव भारत की सनातन धर्म की परंपरा में है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्सव भारत की सनातन धर्म की परंपरा में है। मकर संक्रांति के अवसर पर सनातन धर्मावलंबी भगवान सूर्य की आराधना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को हार्
पत्रकारों से बात करते मुख्यमंत्री योगी


गोरखपुर, 14 जनवरी (हि. स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्सव भारत की सनातन धर्म की परंपरा में है। मकर संक्रांति के अवसर पर सनातन धर्मावलंबी भगवान सूर्य की आराधना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने संतों, श्रद्धालुजनों और भक्तों को मकर संक्रांति की बधाई दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां मंगलवार को भोर में ही गोरक्ष पीठ में खिचड़ी पर्व के अवसर पर पत्रकारों से कहा कि मकर संक्रांति भारत के पावन पर्व और त्योहारों की शृंखला का एक ऐसा पर्व है जो जगत पिता सूर्य के प्रति कृतज्ञापित करने का एक उत्सव है। पूरे देश के अंदर अलग-अलग नाम और रूपों के आधार पर इस पर्व को सनातन धर्मावलंबी बड़ी श्रद्धा के साथ इस आयोजन के साथ जुड़ते हैं। देश के अंदर उत्तर हो दक्षिण हो, पूर्व हो पश्चिम हो, अलग-अलग नाम से इस पर्व को लोग मानते हैं।

उन्होंने कहा कि इस उत्सव के साथ जुड़ते हैं। उत्सव भारत की सनातन धर्म की परंपरा में है। आनंद के क्षणों को एकजुटता के साथ एकता के साथ आयोजित करके अपनी खुशी के साथ पूरे समाज की खुशी को जोड़ने का एक माध्यम रहा है। इस परंपरा के अनुरूप वहां की आवश्यकता और उसे क्षेत्र विशेष की आवश्यकता के अनुरूप भारत की ऋषि परंपरा ने इन पर्वों, त्योहारों को महापर्व संयोजित किया। आज उसका विराट रूप हम सबको देखने को मिलते हैं। पूर्व में असम आदि में जाएंगे तो बिहू के रूप में, पंजाब की ओर जाएंगे तो लोहड़ी के रूप में, सुदूर दक्षिण में आप जाएंगे तो पोंगल के रूप में, बंगाल में या महाराष्ट्र में इस पर्व को तिलवा संक्रांति के रूप में और उत्तर भारत में आएंगे तो खिचड़ी संक्रांति के रूप में इस महापर्व को श्रद्धाुलुजन मनाते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला